
छिपकली गिरा खाना खाने से एक ही परिवार के सात लोगों की हालत बिगड़ी
पीलीभीत । पूरनपुर के सबलपुर खास में छिपकली गिरा खाना खाने से एक ही परिवार के सात लोगों की हालत बिगड़ गई। खाना खाने के बाद लोगों के बीमार हो जाने का मामला सामने आया है। सबलपुर खास में एक परिबार में खाना खाने के बाद परिबार के लोग बीमार पड़ गए। खाने में छिपकली पड़ जाने की वजह से लोग बीमार हुए।
जिसमे बीमार हुये रमेशचंन्द्र पुञ खुनालाल उम्र 60 सुदामा देवी पत्नी रमेशचंन्द्र उम्र 55 विशाल उम्र 8 पवन उम्र 6 मोनू उम्र 4 अरूण कुमार उम्र 12 आदि को डायल 108 एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। खाना बनाते समय खाने मे गिरी थी छिपकली खाना परोसने के बाद बच्चों आदि को उल्टिया शुरू हो गई खाने मे देखा तो पुरी छिपकली पड़ी थी घर मे बने छप्पर से गिरी थी छिपकली। इलाज के बाद सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।खाना बनाने के दौरान खाने में छिपकली गिर गई थी,
जिसके कारण लोगों की तबीयत खराब हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बीमार लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद स्थिति नियंत्रण में है।’
‘छिपकली में इतना जहर नहीं होता है कि कोई बहुत बड़ी घटना हो। यह एक मनोवैज्ञानिक समस्या की तरह है, क्योंकि लोगों को लगता है कि उन्होंने छिपकली वाला भोजन कर लिया और
मनोवैज्ञानिक प्रभाव (साइकोलॉजिकल इफेक्ट) के कारण उन्हें उल्टी होने लगती है।’
सीएचसी डाक्टर ने बताया, ‘लोगों की संतुष्टि के लिए उनकी जांच की गई है और उन्हें ओआरएस दिया गया है। सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में लोगों को बहुत ज्यादा घबराना नहीं चाहिए, बल्कि संयम से काम लेना चाहिए। मालूम हो कि प्रभावित लोगों में एक ही परिवार से कई-कई लोग शामिल हैं। स्थिति में सुधार होने के बाद सभी मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
@मीनू बरकाती
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें