स्कूल की रसोई में फ़ुफ़कार मारते मिले नागदेव, दहशत

पूरनपुर : शीतकालीन अवकाश के चलते स्कूल पिछले कई दिनों से बंद थे। शनिवार को जब धुरिया पलिया का प्राइमरी स्कूल खोला गया तो रसोई घर में एक काला नाग बैठा दिखाई दिया। सर्दी के चलते यह चल फिर भी नहीं पा रहा था सांप को

देखकर रसोईया घबरा गई और वहां से भाग खड़ी हुई। बाद में गांव के कुछ लोगों की मदद से इस सांप को एक लडकी के सहारे रसोई से बाहर निकालकर जंगल तरफ भगाया गया। सांप निकलने से बच्चे भी ज्यादा भयभीत दिखे। धुरिया पलिया गांव जंगल से सटा हुआ है और अक्सर यहां सांप व अन्य कई वन्य जीव् दिखाई देते हैं।

रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
02:33