
अंबेडकर की शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन में अहम भूमिका : गौतम
विश्व रत्न डा अम्बेडकर जी का 64 वाँ परि निर्माण दिवस
बिलसंडा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति युवा कल्याण एसोसिएशन, शाखा पीलीभीत के तत्वावधान में विश्वरत्न बाबा साहब अम्बेडकर जी का 64 वॉ महापरि निर्माण दिवस का आयोजन डा अम्बेडकर पार्क गोला रोड बिलसंडा में किया गया। इस मौके पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसका बिषय ” बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने शैक्षिक एवं सामाजिक परिवर्तन के संदर्भ में ” पर वक्ताओं ने अपने ओजस्वी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक अर्जुन प्रसाद जी ने की। मुख्य वक्ता अर्जुन प्रसाद ने कहा भीमराव जी ने सामाजिक आर्थिक ,राजनितिक, शैक्षणिक धार्मिक, औधोगिक, संवैधानिक क्षेत्र में कई ऐसे कार्य किये है, जिन्हें भारत में हमेशा याद किया जायेगा। एसो .के जिला अध्यक्ष रामकिशन ने कहा 6 दिसम्बर 1956 का दिन भारत के इतिहास का वो दिन है जिस दिन बाबा साहब का परि निर्माण हुआ और देश के गरीब मजलूम लोग शोक में डूब गए। अनुसूचित जाति जनजाति युवा कल्याण एशोसियेशन के जिला महामंत्री अंकित गौतम ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर ने शैक्षिक और सामाजिक परिवर्तन के लिए अहम भूमिका निभाई है।
मिशनरी गायक श्यामाचरण वर्मा जी ने भावुक गीत गाया जिसमे लोगो के आंसू निकल आये। कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन के जिला महासचिव अंकित गौतम ने किया। कार्यक्रम में लगभग 200 लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम में एसो. के पदाधिकारियों में रामकिशन अम्बेडकर (अध्यक्ष) आनंद प्रकाश (उपाध्यक्ष) अंकित गौतम ( महा सचिव ) राजेश कुमार (कोषाध्यक्ष) रामवीर (सहकोषा ध्यक्ष) और जितेंद्र कुमार, मोनू विशाल ने कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग किया।
रिपोर्ट- मुकेश सक्सेना एडवोकेट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें