
एफआइआर से सहमे जिले के डॉक्टर, हड़ताल रूपी अवकाश पर जाने की दी धमकी, डीएम ने सीएमओ को दिए करवाई के निर्देश
पीलीभीत। जिले में कई डॉक्टरों पर रिपोर्ट होने के बाद डॉक्टर खासे परेशान हैं। आईएमए ने मीटिंग करके एक तरह से इलाज न करने की बात कही है। एक तरह से इसे हड़ताल नाम न देकर अवकाश कहा गया है। देखिये विज्ञप्ति–
आईएमए द्वारा यह जारी की गई विज्ञप्ति
आजकल के परिपेक्ष में डॉक्टर्स के बीच अत्यंत भय का माहौल बन चुका है, जैसे ही कोई मरीज ओपीडी में आता है ,तो उसे देखकर यह लगता है कि वह हम पर हत्या का मुकदमा लिखाने आया है, इन परिस्थितियों के चलते हुए हम सभी डॉक्टरों में इतना मानसिक अवसाद उत्पन्न हो गया है कि कोई कोई भी मरीज हम लोग सामान्य रूप से देख नहीं पा रहे हैं और ऐसे में हम अपने प्रोफेशन एवं मरीज के साथ अपने को न्याय संगत नहीं पा रहे हैं अतः ऐसे मानसिक अवसाद के बीच में हम लोग अवकाश पर जाने का निर्णय किया हैं जिससे हम अपने को जनता के बीच में बार-बार हत्यारे के रूप में ना चर्चित हों इससे जनता को उच्च स्तरीय डॉक्टर के पास जाने का मौका मिलेगा, जिससे उनका बेहतर इलाज संभव हो सकेगा
IMA PILIBHIT
डीएम सख्त : सीएमओ को दिए करवाई के निर्देश
आईएमए द्वारा सामूहिक रूप से अवकाश यानी हड़ताल पर जाने की चेतावनी देने के बाद जिला प्रशासन सख्त हुआ है। डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सीएमओ को सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। अब देखना यह है कि क्या कार्रवाई हो पाती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें