संभावित पुलिस कार्रवाई के डर से सहमे युवक ने लगाई फांसी, गुपचुप हुआ अंतिम संस्कार
घुंघचाई। परिवारिक विवाद के बाद भाई ने छोटे भाई पर घर में उत्पात मचाने को लेकर पुलिस को तहरीर दी जिसकी जानकारी लगने पर आरोपित ने भय बस फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली परिवार में छोटे से विवाद को लेकर मातम छा गया और मृतक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना दुखद जरूर है लेकिन परिवारिक सामंजस्य किस तरीके से विवाद में बड़ा रूप ले लेते हैं इसकी बानगी भी सामने आई मामला चौकी क्षेत्र के गांव सिमरिया का था जहां बड़े भाई ने छोटे भाई पर इस बात को लेकर पुलिस में तहरीर दी थी कि वाह आए दिन घर में लोगों को प्रताड़ित करता रहता था और शराब के अलावा अन्य नशे का सेवन करता था जिसके कारण घर में विवाद होते रहते थे रविवार को फिर से आरोपी द्वारा घर में विवाद खड़ा कर दिया गया। थके हारे परिजनों ने मामले की शिकायत इस वजह से पुलिस में की थी कि पुलिस की डांट फटकार से शायद सुधर जाए लेकिन वह इस अवसाद में आ गया की पुलिस उस पर कोई बेवजह की कार्यवाही कर देगी और उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि मामला परिवार में मौत का हो चुका था इसलिए परिजन भी एक और जहां परेशान हो गए और दूसरे बेटों को इस मामले में पुलिस से प्रताड़ित होना नहीं देखना चाहते थे और आनन-फानन में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वही दबी जुबान से लोग कह रहे थे कि पुलिस के भय के कारण आरोपित युवक द्वारा आत्मघाती कदम उठाया गया। मामला चाहे जो भी रहा हो परिवार का ही नुकसान हुआ है और अब परिवार इस घटनाक्रम से काफी परेशान है। वही चौकी प्रभारी संजय सिंह यादव ने बताया की किसी के द्वारा प्रार्थना पत्र नही दिया गया है और मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। सारी पुलिस पूरनपुर जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था में लगी थी अगर ऐसा कुछ हुआ है तो जांच कराई जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें