थ्री डी पुस्तकों और चश्में ने बढ़ाया पुस्तक मेले का आकर्षण
अकाल अकेडमी कजरी में शुरू हुआ तीन दिवसीय पुस्तक मेला
पूरनपुर : कजरी निरंजनपुर स्थित अकाल अकेडमी में तीन दिवसीय पुस्तक मेला अज से शुरू हो गया। स्कॉलैस्टिक पब्लिकेशन्स नई दिल्ली एवं कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब हिमाचल प्रदेश की ओर से इस मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गड़वाखेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज रणजीत सिंह ने फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया। उन्होंने मेले में लगाये गये स्टालों पर जाकर विभिन्न प्रकार की पुस्तकों को देखा और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने 3डी तकनीक में उबलब्ध पुस्तकों को विशेष 3 डी चश्मा लगाकर पढ़ा और सराहा। मेला प्रभारी ने बताया कि उनके पब्लिकेशन्स के सहयोग से पूरे देश में वर्षभर पुस्तक मेलों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने जानकारी दी कि उनकी वैदिक गणित फंटास्टिक बीअट्स आधुनिक लुटेरे साइबर क्रिमिनल्स किलर लिपस्टिक मम्मीज अनरैपेड सीक्रेट्स ऑफ़ मैजिक्स आदि किताबें सबसे जयादा पसन्द की जाती हैं। हेड कोऑर्डिनेटर विजयपाल सिंह ने जानकारी दी कि बच्चों एवं अभिभावकों को विश्वस्तरीय पुस्तकों को उपलब्ध कराने के लिये हर साल पुस्तक मेले का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने बच्चों को बताया कि अच्छी किताबें ही हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं जो किसी भी परिस्थिति में हमारा साथ नहीं छोड़ते है। प्रधानाचार्या सिमरन कौर थिन्द ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर आये हुए लोगों का धन्यवाद किया और बताया कि इस मेले का समापन बारह जनवरी को लक्की ड्रा निकालने के साथ किया जायेगा। जिसमें भाग्यशाली खरीददार को फ्री गिफ्ट्स दिए जायेंगे। इस मौके पर विजयपाल सिंह ,कनक त्रिपाठी गुरजिंदर सिहं, विमल कुमार, फिलिप ज़ेवियर, अवतार सिंह, सुनिमोल फिलिप,परदीप सिंह, दलजीत सिहं सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें