
ग्रामीणों को सिखाईं योग क्रियाएं, बताया कैसे रहें निरोगी
बिलसंडा। गांव बेहटी ब्लाक बिलसंडा तहसील बीसलपुर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए हुए योगाचार्य वीरेश आर्य ने गांव में पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम वासियों को 5 दिनों तक योगाभ्यास कराया योगाभ्यास के क्रम में भस्त्रिका कपालभाति भैया अनुलोम विलोम प्राणायाम का अभ्यास कराया और योगासन मंडूकासन संस्कार सन वक्रासन गोमुखासन और रोगानुसार योग के आसनों का अभ्यास कराया योग का क्रम प्रातः काल 5:05 बजे से और आरोग्य सभा का आयोजन किया गया जिसका समय सायं कालीन 7:00 से रखा गया जिसमें योगाचार्य जी ने देशी औषधियां जो हमारे घर में एवं खेत खलिहान में होती है उनकी भी जानकारी दी और बताया कि योग और हवन के माध्यम से जीवन को निरोगी बनाया जा
सकता है। हमारे जीवन में से योग और हवन छूट गया है तब से सारा विश्व दुखी है।योग के माध्यम से हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और हवन से वायु की शुद्धि होकर वायुमंडल शुद्ध होता है हवन के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम के आयोजक शेर सिंह जी एवं उनके सुपुत्र देवेन्द्र सिंह जी ने दीप प्रज्जवलित कर के किया कार्यक्रम में शामिल पतंजलि योग समिति के ब्लाक प्रभारी शान्ति स्वरूप आर्य जी रहे एवं गाँव प्रधान उमेश चन्द्र जी मुनेन्द्र पाल सिंह हरनाम सिंह रनजीत सिंह विमलेश कुमार योग शिक्षक राजेश कुमार सहयोग शिक्षक राहुल देव, देवनारायण जी पोस्टमैन सलोनी देवी अन्नू ज्योती देवी आदि रहे।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट के साथ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें