
दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने 2 नामजद आरोपियों को भेजा जेल
भाजपा नेता शिवराम और उसके साथी अतुल के दो हत्यारोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
पूरनपुर: चुनावी रंजिश के चलते भाजपा नेता व उसके साथी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने तीसरे दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले से जुड़े दो हत्यारोपी अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव धरमंगदपुर निवासी भाजपा नेता शिवराम सिंह यादव व उसके साथी अतुल श्रीवास्तव को 9 जनवरी को घर लौटने के दौरान पूरनपुर माधोटांडा रोड पर स्थित मंडी समिति के पास गांव के ही प्रधान वसील्लाह ने अपने साथी मसीउल्ला, चुन्न व गुड्डू की मदद से गोली मारकर हत्या कर दी थी। रिपोर्ट के अनुसार गांव में प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते घटना की गई थी। मृतक शिवराम के चाचा राजेंद्र की ओर से चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना को लेकर काफी बवाल मचा हुआ था। बरेली के एडीजी प्रेम प्रकाश सहित जिलेभर के अधिकारी घटनाक्रम में काफी सतर्कता बरते हुए थे।
घटना के बाद से आरोपी घर से फरार चल रहे थे। शुक्रवार को स्वाट टीम प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव व पूरनपुर कोतवाल मोहम्मद कासिम ने टीम गठित कर घटना से जुड़े आरोपी चुन्नन व गुड्डू की लोकेशन ट्रेस की। तो पता चला कि दोनों आरोपी क्षेत्र के गहलुईया मजार के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्याकांड में नामजद प्रधान वसीउल्ला व मसीहउल्ला फरार चल रहे हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट- शैलेन्द्र शर्मा “व्यस्त”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें