गंदगी देखनी हो तो पूरनपुर सीओ दफ्तर के पास चले आइए
*स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहै पूरनपुर देहात में सीओ ऑफिस के सामने लगे कूड़े के ढेर
पूरनपुर : स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं पूरनपुर देहात के सफाई कर्मचारी। नही करते सफाई। सीओ आफिस के सामने कई दिन से लगे हैं बड़े-बड़े कूड़े के ढेर। इस और पूरनपुर देहात के सफाई कर्मचारी नही दे रहे ध्यान। सीओ आफीस मे अधिकारियों व फरियादियों का भी आना जाना लगा रहता है लेकिन कूडे के ढेर किसी को भी दिखाई नही पडते। पूरनपुर ब्लाक मे सफाई कर्मचारी करते है अधिकारियो की बाबूगिरी। मोटी पगार लेने के बाद भी नही करते सफाई। पूरनपुर देहात के प्रधान भी सफाई की और नही देते ध्यान। लगे कूडे के ढेर। सफाई न होने से बीमारिया भी पनप रही है।
रिपोर्ट-राजकुमार राठौर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें