♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सड़क पर जलभराव होने से राहगीरों व ग्रामीणों को हो रही परेशानी

गजरौला। थाना गजरौला कस्बा से शिवनगर जाने वाले मार्ग पर सबसे अधिक गड्ढे युक्त बनी हुई है। वह कीचड़ पानी से लथपथ सड़क में गड्ढा हो गया है। जिससे आने जाने वाले लोगों को निकलने में सबसे अधिक दिक्कत का सामना करना पड रहा है। गजरौला हाईवे से बिधिपुर तक करीब 3 किलोमीटर सड़क में काफी गहरे गड्ढे बने हुए हैं। गड्ढा युक्त सड़क मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावों के निर्देशों की पोल खोल रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के वाद निर्देश जारी किए थे कि 15 जून तक प्रदेश की तमाम सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी जाएं। तथा इसके लिए अच्छा खासा बजट भी पास कर दिया गया था।
आश्चर्य की बात यह है कि पूरी तरह अभी तक सड़क गड्ढा युक्त नहीं किये गये। वहीं तमाम सड़कों पर अभी गड्ढे भी हैं। बरसात के समय पानी तमाम भरा रहता है। वहीं क्षेत्र के विधायक भी सड़कों की मरम्मत की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। लगातार ग्रामीणों ने कई बार शिकायत करने के बावजूद इस सड़क की मरम्मत नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ नहीं दिया गया।
 जब गांव क्षेत्र का जायजा लिया तो सड़क  गड्ढा युक्त सबसे अधिक मिली तथा मजबूरी में लोग निकलने के लिए विवश हैं। सड़क से होकर भारी संख्या में निकलने के लिए बहने भी मजबूर है।


ग्रामीणों ने शासन से सड़क की मरम्मत के लिए मांग की है। ग्रामीणों का कहना कि इस सड़क पर सबसे अधिक कीचड़ पानी भरा हुआ है। जिससे आने जाने वाले लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है। वहीं वरखेडा विधायक किशन लाल राजपुत से फोन से बात करके कहा कि तब तक आप इस सड़क में बने गड्ढे पर मिट्टी डरा दे। गड्ढे में गिर कर लोग घायल ना हो जाये।
रिपोर्ट-महेन्द्र पाल शर्मा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000