बिलसंडा में नामित सभासदों का हुआ जोरदार स्वागत
*भाजपा में फिर दिखी प्रेमपटेल की ताकत
*बिलसण्डा। प्रदेश सरकार द्वारा सभी नगर पंचायतों में सभासदों को नामित कर दिया गया।बिलसण्डा में भी कुल तीन नाम प्रस्तावित हुए।जिनमें पूर्व सभासद डीके गुप्ता की पत्नी अनीता गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष बिक्रम गंगवार व किशनपाल सागर शामिल है।यूँ तो यहां से भी लगभग आधा दर्जन नाम पार्टी हाईकमान को भेजे गए पर स्थानीय नेताओं की खींचतान के चलते पारित वही हुए जिन्हें बिधायक रामसरन वर्मा व जिलाध्यक्ष ने चांहा।जबकि कुछ लोग इनके पीछे प्रेमपटेल को भी मांन रहे हैं।क्योंकि जनपद में स्थानीय भाजपा के बरिष्ठ नेताओं में प्रेमपटेल की भी अच्छी धाक मानी जा रही।जिसका नमूना कुछ दिन पहले हुए मंडल अध्यक्षो के चुनाव में भी साफ दिखा।*
*आज नामित होने बाले सभासदों को भाजपा कार्यालय पर माला पहनाकर स्वागत किया गया व मिष्ठान भी वितरित हुआ।इस मौके पर भाजपा नेता डीके गुप्ता रामेंद्र गोस्वामी रमेश गुप्ता एडवोकेट सत्यप्रकाश गुप्ता पंकज जायसवाल अनुराग जायसवाल बिक्रम गंगवार बंटी गुप्ता राजीश गुप्ता कुणाल अवस्थी राहुल सिंघल महेश गंगवार अरबिंद शुक्ला आदि मौजूद रहे।*
*रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट,अजय जायसवाल*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें