
जरूरतमंदों को राशन के अलावा मिलेंगी डेली यूज की वस्तुएं
पूरनपुर। आज दिनांक 7 अप्रैल 2020 कोयुवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता एवं युवा महामंत्री दीपक अग्रवाल एवं गल्ला व्यापारी राकेश गुप्ता एवं युवा कुछ चुनिंदा व्यापारी के सहयोग से कोरोनावायरस संक्रमण आपदा स्थिति को देखते हुए इन लोगों के द्वारा 113 जरूरतमंद पैकेट जिसमें 5 किलो आटा आधा लीटर सरसों का तेल रस अरहर की दाल चने की दाल सोयाबीन बड़ी मिर्च मसाले झंडू बाम चाय पत्ती चीनी नहाने के साबुन टूथपेस्ट एवं दैनिक रोजमर्रा चीजें एकत्र कर कल दिनांक 8 अप्रैल दिन बुधवार को सुबह 10:00 बजे 113 लोगों को चिन्हित कर जो जरूरतमंद लोग हैं उनको वितरित की जाएगी। इस मौके पर सारी तैयारियां अग्रवाल मेडिकल स्टोर पूरनपुर पर की गई । इस जरूरतमंद राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीतू सचदेवा संदीप कुमार सिंह संजीव अग्रवाल संदीप गुप्ता दीपक अग्रवाल अरविंद गुप्ता राकेश गुप्ता डिंपल शर्मा रोटी क्लब पूर्व अध्यक्ष मधुर होरा जीने सहभागिता निभाई एवं सोनू गुप्ता उर्फ पीयूष आर्य जी ने 113 आधा लीटर रविंदर ब्रांड तेल दान देने की घोषणा कर इस छोटे से कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता एवं गल्ला व्यापारी राकेश गुप्ता जी के सहयोग से किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें