
उठान समस्या : जटपुरा सेंटर पर किसानों ने सीसीओ को घेरा, काफी दूर तक दौड़ाया
शेरपुरकलॉ : सहकारी चीनी मील पूरनपुर के सेन्टर जटपुरा पर 15 दिन से गन्ना ठुलान ना होने से छेत्र के किसानों को बहुत बडी समस्याओं से जूझना पड रहा है। जिसके चलते उनमे रोष है। शाम को सेंटर पहुँचें चीनी मील के सीसीओ
अशोक भट्ट को देखते ही किसान आक्रोशित हो गये और भट्ट का घेराव कर अपनी परेशानी से अवगत कराया। किसान गन्ना गेट पर ले जाने की मॉग कर रहे थे। इस पर भट्ट 3 दिन के अन्दर सेन्टर निल करने की बात कहते रहे। कहा ढुलान यदि ठीक तरह से नही होता तो ठेका निरस्त करा दिया जायेगा। देखें नोकझोक का वीडियो-
लेकिन किसानो ने एक नही सुनी। मामला बिगडते देखते ही भट्ट अपनी गाडी में बैठकर खिसक लिए। किसानों ने दूर तक उनका पीछा भी किया।
रिपोर्ट-सलमान खान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें