♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मदारपुर पहुंचे विधायक बाबूराम पासवान, तहसीलदार को दिए पैमाइश के निर्देश

घुंघचाई। समुदाय विशेष के लोगों से धार्मिक स्थल पर चबूतरा के निर्माण को लेकर दो पक्ष भिड़ गए थ।  पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया। इस दौरान घटनाक्रम की सूचना पर लोग भड़क गए। मामले की जानकारी करने के लिए तहसीलदार और विधायक बाबूराम पासवान गांव पहुंचे और लोगों से बात की। विधायक ने विवादित स्थल की पैमाइश कराए जाने के निर्देश राजस्व विभाग की टीम को दिया है।

मदारपुर में 2 दिन पूर्व समुदाय विशेष के एक खेत के पास लोगों ने पीपल के वृक्षों के नीचे चबूतरे बनाए थे जिसकी रजामंदी भी दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा दी गई थी लेकिन विवाद बढ़ गया। जिस पर दोनों पक्षों की ओर से आमने-सामने आने के बाद मारपीट शुरू हो गई थी। जिसमें पुलिस द्वारा चार लोगों को हिरासत में लिया गया। मंगलवार को तहसीलदार विजय त्रिवेदी, नायब तहसीलदार अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बात की और आश्वस्त किया कि लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा जो सही और सटीक है उसके अनुसार ही धार्मिक स्थल के लिए जगह के लिए रास्ता दिलवाया जाएगा इसके अलावा राजस्व टीम को विधायक द्वारा निर्देशित

किया गया कि इसकी पैमाइश कर विवाद को निपटाया जाए  इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं और आप बीती विधायक बाबूराम पासवान को बताई। विधायक ने किसी के साथ अन्याय ना होने की बात कहीं और जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000