♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

टाइगर रिजर्व के पास 500 मीटर तक होगी जैविक खेती, मीटिंग में डीएम ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीलीभीत वन्य जीव बिहार के ईको सेंसिटिव जोन का निर्धारण हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न

पीलीभीत सूचना विभाग 29 जून 2020/जिलाधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पीलीभीत वन्य जीव बिहार के ईको-सेंसिटिव जोन का निर्धारण हेतु समीक्षा बैठक गांधी सभागार, में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में पीलीभीत वन्य जीव बिहार के ईको-सेंसटिव जोन के निर्धारण हेतु पीलीभीत टाइगर रिजर्व की वन सीमा से 01 किलोमीटर की परिधि को ईको-सेंसिटिव जोन अधिसूचित करने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने का निर्णय लिया गया। ईको संेसटिव जोन वाणिज्य खनन, वृक्षों की कटाई, आरा मिलों की स्थापना, प्रदूषण के कारण उद्योगों की स्थापना, होटल रेस्टोरंेट की स्थापना, जैविक खेती, सड़कों का चैडीकरण व अन्य कुल 27 विन्दुओं की गतिविधियों पर प्रतिबन्ध नियंत्रण एवं अनुमान्य गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वन्य जीव बिहार को हानिकारक रसायनिक पदार्थों से बचाव हेतु 500 मी0 क्षेत्र में आने वाले कृषि भूमि पर किसानों से आॅर्गनिक खेती को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा ईको-सेंसटिव जोन में वह समस्त कार्य प्रतिबन्धित किये जायेगें जिनसे वन्य जीवों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना है
बैठक प्रभागीय वनाधिकारी टाइगर रिजर्व श्री नवीन खण्डेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, अधिशासी अभियन्ता शारदा सागर, खण्ड, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी पूरनपुर, उप जिलाधिकारी कलीनगर, एआरटीओ श्री अभिताभ राय, जिला गन्ना अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000