गौशाला में एक साथ रोपे गए ढाई हजार पौधे, बीडीओ व एपीओ पहुंचे

पूरनपुर। प्रदेश सरकार की विशेष प्रथमिकताओं में सम्मिलित बृहद वृक्षारोपण वर्ष 2020/2021 वन महोत्सव 1 जुलाई से 7 जुलाई की अवधि में वन महोत्सव के अवसर पर आज दिनाँक 5 जुलाई को 25 करोड़ पौधे रोपे जाने की योजना के अंतर्गत विकास खण्ड पूरनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत फत्तेपुर खुर्द की आस्थाई गौशाला में आज दिनाँक 5 जुलाई गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सोशल डिस्टेंशिंग पालन करते

हुए बृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाते हुए लगभग 2500 पौधे रोपित कर वन महोत्सव अभियान को सफलता की ओर अग्रसर किया गया इस वन महोत्सव बृक्षारोपण(पौधरोपण) कार्यक्रम को एक महोत्सव की भांति मनाया गया इस कार्यक्रम के दौरान खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर आदरणीय नीरज दुवे जी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आदर्श वर्मा जी, मनरेगा विभाग से अविनाश तिवारी जी, ग्राम प्रधान के पिता श्री नरेन्द्र प्रकाश दीक्षित जी, ग्राम प्रधान आशुतोष दीक्षित(राजू) जिलाध्यक्ष प्रधान संघ (पीलीभीत)पुलिस विभाग से बीट आरक्षी सचिन मिश्र जी, अनुज शर्मा जी हेड कॉन्सटेबल एवँ रोजगार सेवक प्रतिनिधि केशव राम वर्मा एवँ मनरेगा श्रमिकों को मास्क लगवाकर द्वारा आस्थाई गौशाला में बृहद बृक्षारोपण किया गया एवँ साथ ही साथ व्यक्तिगत लाभार्थियों को भी पौधे वितरण किया गया।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image