♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

एसपी का आदेश अभी से तय किये जायें क्रिटिकल बूथ, असलहों का हो सत्यापन

पीलीभीत : 15 जनवरी 2019/पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण कराने हेतु मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार क्रिटिकल मतदेय स्थलों के प्रारम्भिक चिन्हिकरण से सम्बन्धित बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों व थाना प्रभारियों को क्रिटिकल मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मतदेय स्थलों का विगत वर्षो में सम्पन्न हुये चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये चयन किया जाये तथा बूथ के आस पास अपराधिक तत्वो व आसामाजिक तत्वों पर गहनता से विचार विमर्श कर चयन किया जाये। इस सम्बन्ध में सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी बैठक सम्पन्न कर 20 जनवरी 2019 तक सूचना उपलब्ध करायें जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि क्रिटिकल मतदेय स्थलों के चिन्हिकरण के सम्बन्ध में निर्धारित माप दण्डों को गम्भीरता के साथ लेते हुये कार्य सम्पन्न किया जाये। उन्होंने कहा कि सशस्त्रों के सत्यापन में प्रशासन से सहयोग लेते हुये सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि अपने क्षेत्र के शस्त्र लाईसेंस का सत्यापन उप निरीक्षक के माध्यम से कराया जाये तथा सभी थानों पर चुनाव से सम्बन्धित रजिस्टर तैयार किया जाये जिसमें मतदेय स्थल, मतदान केन्द्र व उनकी स्थिति के बारे में अंकन किया जाये। बैठक अपर जिलाधिकारी श्री बृज किशोर, अपर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, समस्त उप जिलाधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000