मुक्तिधाम की पाताल गंगा पर स्थापित प्रतिमा हुई खंडित, पुलिस ने शुरू की जांच
पूरनपुर। घुंघचाई रोड स्थित मुक्तीधाम की पाताल गंगा की प्रतिमा को खिंडित कर दिया है। इस बात की जानकारी लगने पर लोगों में
आक्रोश भड़क गया। समिति के रजनीश सक्सेना ने F.I.R दर्ज कराने हेतु पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल एसके सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर वे मौके पर गए थे। नागदेव की प्रतिमा का एक भाग खंडित है जो बंदर आदि द्वारा भी किया जा सकता है। फिर भी जांच की जा रही है। अगर किसी की संलिप्तता मिली तो संख्त कार्रवाई होगी।