♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सेंट जोसेफ : बच्चों को ऑनलाइन क्लास ग्रुप से निकालने पर ऑफलाइन भड़के अभिभावक, स्कूल का किया घेराव, प्रबंधक के न पहुंचने पर एसडीएम ने दी कार्रवाई की चेतावनी

पूरनपुर। नगर के सेंट जोसेफ स्कूल की मनमानी को लेकर अभिभावक एकता संघ ने स्कूल प्रबंधन का घेराव किया लेकिन फादर एस०चिनप्पन के मौके पर न आने पर सैकड़ों अभिभावक स्कूल में घंटों डटे रहे व हंगामा काटा। अभिभावकों की मांग थी कि फीस माफ की जाए और उनके बच्चों को ऑनलाइन क्लास के ग्रुप से निकाल दिया गया है बच्चों को तत्काल ग्रुप में जोड़ कर पढ़ाई कराई जाए। अभिभावको ने प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर आने की मांग की। जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की गई ।

प्रबंधक के न पहुंचने से एसडीएम खफा, 2 दिन में ऑनलाइन ग्रुप में न जोड़ने पर कार्रवाई की दी चेतावनी

जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम व नायब तहसीलदार स्कूल पहुंचे। स्कूल फादर से मिलने के लिए घंटों केबिन में बैठकर इंतजार किया लेकिन फादर बहाना बनाकर स्कूल में नहीं पहुंचे। फादर की गैरमौजूदगी व बुलाने पर भी न आने पर एसडीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने सख्त लहजे में स्कूल प्रबंधन को शासनादेश के तहत 2 दिन के अंदर सभी बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने का आदेश दिया अन्यथा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। 

यह अभिभावक रहे मौजूद

अभिभावक एकता संघ के अध्यक्ष अरजिन्दर सिह महल (एड०),यूनुस खान (एड०), नितिन वर्मा, अनुभव सनाड्य पंकज झा (एड०)मुकेश पांडे, रावी खान, राजेश शर्मा, नीतू खंडेलवाल, डॉ अमित विश्वास, ह्रदेशपांडे, नवीन शर्मा, विकास अग्रवाल, नईम खान, हाजी शेर खान

[Total_Soft_Poll id=”16″]

सौरव गुप्ता, मुकेश वर्मा, अमित गुप्त, विशाल खंडेलवाल शानू वर्मा सुबोध गुप्ता दिलीप दीपक बजाज अर्पण वीर सिंह मंगल सिंह राहुल चावला सुभाष गुप्ता टीटू गुप्ता सरोज सिंह रवि अग्रवाल विशाल गुप्ता अकील अहमद कौशल शर्मा उदित बाजपेई आदि अभिभावक गण मौजूद थे। 

प्रबंधक बोले फीस माफी उनके अधिकार में नहीं

सेंट जोसेफ स्कूल के प्रबंधक एस चिनप्पन

ने बताया कि वे बाहर थे इसलिए अभिभावकों से नहीं मिल सके। उन्होंने साफ कहा कि फीस माफ करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है, जैसा आदेश शासन व उनकी संस्था से मिलेगा उसी के अनुरूप कार्य किया जाएगा। बोले यदि फीस माफ होती है तो अभिभावकों द्वारा दी गई फीस को आगे एडजस्ट कर दिया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000