कुम्भ मेला पहुँचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, संगम पर की महाआरती
प्रयागराज : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज प्रयागराज पहुंचे।उन्होंने संगम तट पर पहुंचकर दर्शन पूजन किए। इसके बाद महामहिम ने संगम तट पर महा आरती में भाग लिया। उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रपति के प्रयागराज पहुंचने को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वाहनों का
आवागमन भी रोक दिया गया। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है। राष्ट्रपति कुंभ में कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। वे कई अखाड़ो के प्रतिनिधियों से भी वार्तालाप करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें