अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया गया, हुई कार्यशाला
*मोमिन गंज पौधशाला पर सामाजिक वानिकी ने की कार्यशाला*
पीलीभीत। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन (सामाजिक वानिकी) प्रभात द्वारा टनकपुर रोड स्थित मोमिन गंज पौधशाला पर अंतरराष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया गया जिसमें मोमिन गंज ग्राम के बच्चे व ग्रामीण को इस दिवस का अर्थ बताया गया। इस अवसर पर पीलीभीत रेंजर्स सचिन चौधरी ने कहा 16 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में नामित किया गया था। यह पदनाम 19 दिसंबर, 2000 को तारीख के स्मरणोत्सव में बनाया गया था, जिस पर राष्ट्रों ने ओजोन परत को कमजोर करने वाले पदार्थों पर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए थे। इस मौके पर पीलीभीत रेंजर सत्येंद्र चौधरी,वन दरोगा रामाधार, शेर सिंह, देव ऋषि सक्सेना,सोनी सिंह, वनरक्षक शैलेंद्र कुमार यादव मौजूद रहे। (साभार-बिलाल मियां)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें