केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन बिलों के विरोध में भाकियू का धरना प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
पीलीभीत। आज दिनांक 21/09/2020 को भारतीय किसान यूनियन ने राष्ट्रीय आवाहन के तहत जनपद पीलीभीत के कचहरी परिसर में कृषि कार्यालय पर 3 किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ व कम्बाइन मशीनों में SMS के विरोध में जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया।
किसानों की समस्याओं का ज्ञापन प्रधानमंत्री को सम्बोधित ADM ने किसानों की सभा में पहुँच कर प्राप्त किया ।पंचायत में भारी संख्या में भाकियू पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुलिस ने किसानों को कलेक्ट्रेट परिसर में जाने से रोका जिससे भाकियू नेताओं की पुलिस से तीखी नोक झोंक भी हुई।
पंचायत में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव वेद प्रकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष सतविनदर सिंह कहलो, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, तहसील अध्यश लालू मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष नगेन्द्र सिंह, जिला सचिव स्वराज सिंह आदि हजारों की संख्या में किसानों ने भाग लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें