नेपाल के चंद्रा पाखरीन ने चेयरमेन की पत्नी को डोनेट किया प्लाज्मा
*वसीम और आशीष की जोड़ी डोनर को ढूंढने में हुई सफल*
दिल्ली में भर्ती कोरोना की शिकार चेयरमैन की पत्नी मंजू को प्लाज्मा थेरेपी
बिलसंडा। अपना बिलसंडा तो सिर्फ अपने पन की अनूठी मिसाल रहा है। गंगा यमुना तहजीब को तरजीह देने बाला और ओछी राजनीतिक की सोच को दरकिनार कर सामाजिक सामंजस्यता के पटल पर एकजुटता की अनोखी मिसाल कायम करने का दूसरा नाम है, कस्बा बिलसंडा ! जी हां अभी सोमवार को ही ले लीजिए नगर की पूर्व चेयरमैन मंजू जायसवाल और उनके पति अटल सिंह जायसवाल कोरोना पाज़िटिव हो गए।नगर की इस राजनीति हस्ती अटल- मंजू दंपति को चिंता जनक हालत में पहले खुशलोक हास्पिटल में भर्ती कराया गया परंतु तबियत में सुधार न होने के कारण राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा (बरेली)भेजा गया यहां राममूर्ति हास्पिल से भी रिलीफ न मिलने पर उन्हें दिल्ली के सिटी हॉस्पिटल में रेफर किया गया। यहां पर अटल सिंह जायसवाल के स्वास्थ्य में तो सुधार हो गया लेकिन उनकी पत्नी मंजू का आक्सीजन लेवल गिरता ही रहा वंल्टीलेटर
और आक्सीजन पर भी सुधार नजर नहीं आया तो कोरोना से बचाव के लिए अहम प्लाज्मा थेरेपी की आवश्यकता चिकित्सकों ने बताई जो एक तत्काल हो पाना एक जटिल प्रक्रिया है। नियमानुसार जिस कोबिड के मरीज को कोरोना होकर ठीक हुए 28 दिन हो गए हो और कुल कोरोना हुए 90 दिन से अधिक समय न हुआ हो, ऐसे व्यक्ति के प्लाज्मा का कोरोना के मरीज को प्लाज्मा थेरेपी के जरिए उपचार दिया जाता है। इसको लेकर दिल्ली के चिकित्सकों ने जहां तत्काल रिलीफ के लिए डॉक्टरों के द्वारा सेम ब्लड ग्रुप के प्लाज्मा ब्लड की तत्काल व्यवस्था करने को कहा गया… मित्रों के द्वारा प्लाज्मा ब्लड की अर्जेन्ट आवश्यकता की सूचना मिलने पर नगर के अधिवक्ता एवं वार्ड नंबर 5 सभासद आशीष सक्सेना ने तत्काल अपने दिल्ली के करीबी मित्रों से संपर्क किया, जिनमें उनके अति करीबी दिल्ली में जॉब कर रहे बिलसंडा निवासी मोहम्मद वसीम शिबू के द्वारा प्लाजमा डोनर की जानकारी दी गई जो कि नेपाल के काठमांडू शहर का उसका एक मित्र चंद्रा पाखरीन इस नेक कार्य के लिए सामने आया और पूरे दिन मोहम्मद वसीम के साथ अस्पताल में रहकर प्लाज्मा डोनेट किया। प्लाज्मा चढ़ने से मंजू जायसवाल की तबियत में सुधार बताया जाता है। चेयरमैन अटल सिंह जायसवाल ने फोन पर बताया कि अब उनके अलावा उनकी पत्नी की तबियत में सुधार हो रहा है। उन्होंने संकट की घड़ी में सभी हमदर्द और सहयोगियों का आभार भी व्यक्त किया है।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें