वन्य जीव सप्ताह के चौथे दिन हुई चित्रकला प्रतियोगिता
पीलीभीत। वन्य जीव सप्ताह पीलीभीत टाइगर रिजर्व और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के तत्वाधान में मनाए जा रहा है।
वन्य जीव सप्ताह के चौथे दिन आज चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को पोस्टर व वन्य जीव संरक्षण हेतु संदेश देना था। विषय था वन्य जीव जरूरी। विषय पर प्रतिभागियों ने अपनी भावनाओं को तूलिका और रंगों से
कागज पर उकेरा। साक्षी अंगूरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज प्रथम इंद्रेश प्रताप सिंह द्वितीय रेशम वीरांगना अवंती बाई जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में तृतीय स्थान प्राप्त किया। रूपांतर, पारस बंद, नेहा गंगवार, सुकून दीक्षित, विपिन कुमार, मुनसेर कुमार, श्याम बिहारी, कनक, आयुष , दीपांशी, मानसी मौर्य वकोमल की प्रस्तुतियां भी सराही गई। प्रतिभागियों को प्रभागीय वनाधिकारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व नवीन खंडेलवाल व नरेश कुमार वरिष्ठ परियोजना अधिकारी डब्ल्यूडब्ल्यूएफ पीलीभीत ने प्रतिभाग हेतु बधाई दी। कार्यक्रम के सहयोगी समाधान विकास समिति विपिनेट क्लब के समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने प्रतिभागियों का आह्वान किया कि अपने अनुभव समाज में साझा करते रहें तथा एक ऐसा वातावरण उपजाएं जिसमें वन्य जीवो
के प्रति जया, अनुराग व संरक्षण की भावना हो। कल गीत अथवा प्रेरक कहानी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपनी प्रस्तुति देनी है। बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें।
निर्णायक मंडल में निधि शर्मा व कुमारी राणा रही। (साभार-बिलाल मियां)