
गौ सेवा के लिए डीएम के हाथों सम्मानित हुए दातागंज के चेयरमेन
गौवंश के सहयोग के लिए आकाश वर्मा सम्मानित, बदायूं डीएम ने की चेयरमैन की प्रशंसा
बदायूं : आवारा पशुओं की सुरक्षा के लिए विशेष सहयोग करने पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने दातागंज के चेयरमैन आकाश वर्मा को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। मालूम हो कि दातागंज नगर पालिका परिषद् के चेयरमैन आकाश वर्मा ने नगर के मोहल्ला परा में अपनी निजी भूमि पर अस्थायी गौशाला का निर्माण कराया है। गौशाला में जितने भी गोवंशीय पशु हैं आकाश वर्मा स्वयं वहां जाकर प्रति दिन उनकी सेवा भी करते हैं। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने उनके इस सराहनीय कार्य पर उन्हें आज सम्मानित किया। इसके आलावा जिलाधिकारी ने ब्लॉक उसावां के ग्राम सरेली पुख्ता, रिजौला, ब्लाक म्याऊँ के ग्राम अठर्रा कुनिया, बिलेरी के ग्राम प्रधान, लेखपाल एवं पंचायत सचिव को भी सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि दूसरे ग्राम प्रधान भी पूर्ण लगन से कार्य करें तो उनकी टीम को भी सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट-मुहम्मद नईम खान
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें