अजब संयोग : जिसने तोड़ी थी गोमती मैया की प्रतिमा, उसी की बेटी की हो गई हत्या
माधोटांडा। इसे कुदरत का अनोखा संयोग ही कहा जाएगा कि जिस धनपाल निवासी लोहरपुरी ने गोमती मैया के मंदिर और प्रतिमा को कुल्हाड़ी से तोड़ कर तहस-नहस कर दिया था। उसी की पुत्री की हत्या गोमती उद्गम स्थल से गायब होने के बाद कर दी गई । 24 अगस्त को गोमती मंदिर क्षतिग्रस्त करने की घटना हुई थी। मौजूद होमगार्ड ने धनपाल को दौड़ाकर पकड़ लिया था और पुलिस ने उसे जेल भेजा था। शुक्रबार को धनपाल ने ही गोमती उद्गम पर रामचरितमानस पाठ रखा था। वहीं से शाम को उसकी लड़की पूना उर्फ पूजा गायब हुई और उसका शव गन्ने के खेत में मिला। इस अनोखे संयोग की इलाके में काफी चर्चा है और लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। सुनिये क्या बोले एसपी जयप्रकाश-
लिंक पर क्लिक करके पढ़े मुख्य खबर-
http://samachardarshan24.com/?p=29157
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें