
रविवार को भी सीडीओ साहब ने नहीं मनाया अवकाश, किया 3 पशुआश्रय ग्रह का शुभारंभ
पीलीभीत : शासन के आदेश पर सक्रिय हुआ जिला प्रशासन प्रतिदिन कहीं न कहीं पशु आश्रय ग्रह का शुभारंभ कर रहा है। एक दिन पूर्व मुख्य मुख्य विकास अधिकारी राजीव मिश्र बनकटा ने अमरिया तहसील क्षेत्र में पशु आश्रय ग्रह का
शुभारंभ किया था। रविवार को भी उन्होंने अवकाश नहीं मनाया और बिलसंडा व बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के गांव में चारागाह की जमीन को कब्जामुक्त कराकर पशु आश्रय ग्रह
के निर्माण का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड बिलसण्डा एवं बरखेड़ा में अतिक्रमण हटवाकर क्रमश: 12.5 एवं 6 एकड़ में चारागाह विकास एवं पशु आश्रय स्थल का विकास कराया जा रहा है। बिलसंडा के सिंधौरा व खड़गपुर और बरखेड़ा के केशवपुर में काम शुरू करा दिया गया। उनके साथ मनरेगा व ब्लाक के अधिकारी भी रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें