मानकों के अनुरूप परीक्षा केन्द्रों का किया जाये निर्धारण : जिलाधिकारी

पीलीभीत। जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा वर्ष 2021 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षाओं हेतु परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण आॅनलाइन प्रक्रिया के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान परीक्षा केन्द्र हेतु विभिन्न विद्यालयों द्वारा आॅनलाइन फीड किये गये मानकों की जांच कराने हेतु समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी दो दिनों के अन्दर समस्त विद्यालयों के मानकों का परीक्षण कर फोटो सहित आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र हेतु निर्धारित मानकों का आॅनलाइन फीडिंग में गलत सूचना फीड किये जाने वाले विद्यालयों के विरूद्व नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान सुनिश्चित किया जाये कि विद्यालय में पेपर रखने हेतु स्ट्रांगरूम व दो डबल लाॅकर अलमारी, पेयजल, शौचालय, प्रवेश द्वारा लोहे का गेट, चारदीवारी के साथ साथ विद्यालय में स्थाई विद्युत व्यवस्था व जनरेटर की उपलब्धता व विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर आॅपरेटर व मानक के अनुरूप कक्ष भी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि ऐसे परीक्षा केन्द्र जो विगत परीक्षा वर्ष में परीक्षा के दौरान पेपर लिक, सामूहिक नकल या अन्य कारणों से ब्लैक लिस्टेड किये गये हैं, ऐसे विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराई जाये। साथ ही साथ प्रमाण पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उपलब्ध कराया जाये कि सूची अतिरिक्त अन्य कोई विद्यालय विगत वर्षों में ब्लैक लिस्टेड नहीं है।
उन्होंने कहा कि ऐसे वित्तविहीन विद्यालय जिसमें प्रबन्धक व प्रधानाचार्य के बीच विवाद हो या विद्यालय परिसर में छात्रावास या प्रबन्धक/प्रधानाचार्य का आवास हो, ऐसे विद्यालय परीक्षा केन्द्र के लिए मान्य नही होगा। इस सम्बन्ध में भी जिला विद्यालय निरीक्षक अपना प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगें। परीक्षा केन्द्रों के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि./रा) को नामित करते हुये कहा कि समस्त तहसीलों से सत्यापन रिर्पोट प्राप्त कर ली जाये तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण कराना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश, समस्त तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
20:43