कार्यशाला में समझाया कैसे बुझाएं जंगल में लगी आग
आगामी फायर सीजन को लेकर सतर्क हुआ महकमा
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के माला वन विश्राम गृह में आयोजित कार्यशाला में वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जंगल में लगी आग बुझाने के तौर तरीके समझाए गए। इस कार्यशाला का आयोजन पीलीभीत टाइगर रिजर्व और विश्व प्रकृति निधि भारत की ओर से किया गया था। इस बीच कर्मचारियों की शंकाओं का समाधान भी प्रशिक्षकों द्वारा किया गया।
टाइगर रिजर्व के उप निदेशक नवीन खंडेलवाल ने बताया कि आगामी फायर सीजन को लेकर अभी से तैयारियां की जा रही हैं। आज कर्मचारियों को आग बुझाने से संबंधित सभी जानकारियां दी गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें