
वन विभाग ने 2 गावों में पकड़ी चोरी की लकड़ी, आरोपी भागे
पीलीभीत : प्रवर्तन दल को एक और बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर की सूचना पर पूरनपुर के गाँव मे छापेमारी की तो साल लकड़ी के 9 बरगे बरामद हुए। इस अफरा-तफरी में अभियुक्त फरार हो गये। पीलीभीत टाइगर रिजर्व टीम ने माल को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
सूचना के बाद प्रवर्तन दल ने पूरनपुर क्षेत्र के बंडा रोड स्थित चंदुइया ग्राम में जब छापा मारा तो महेंद्र गिरी पुत्र महेश गिरी के घर में साल की लकड़ी के 9 भारी लट्ठे भूसे के नीचे दबे हुए मिले। वन विभाग की टीम को देख कर परिवार के सभी सदस्य घर से लापता हो गए और मौके से महेंद्र गिरी भी फरार हो गया।
भले ही प्रवर्तन दल की कार्यवाही सराहनीय है लेकिन इस कार्यवाही से एक चीज का खुलासा और हुआ कि लाख बंदिश के बाद भी जंगल में अवैध कटान जोरों पर है। वन विभाग कर्मचारियों से मिलकर लकड़कट्टे अवैध कटान को आए दिन अंजाम दे रहे हैं जिसे वन विभाग रोकने में विफल नजर आ रहा है।
इधर फरार अभियुक्त महेंद्र गिरी की तलाश की जा रही है और कटान कब कहां से हुआ इसकी भी जांच के आदेश दे दिए हैं।
इस कार्यवाही में प्रवर्तन दल के प्रमुख पूरनपुर एसडीओ प्रवीण खरे,वन दरोगा नवनीत यादव,शेर सिंह, रामपाल मौजूद रहे।
इधर पूरनपुर के गांव दिलावरपुर में ठेकेदार द्वारा कुछ हरे वृक्ष काटे जा रहे थे मौके पर क्षेत्र के कुछ लोग पहुंच गए। इन लोगो ने विभाग व अन्य अधिकारियों के फोन खटखटाने शुरू कर दिए। शिकायत मिलते ही वन विभाग के कुछ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार द्वारा काटी जा रही लकड़ी भरी ट्राली कब्जे में ले ली। क्षेत्र में दिन पर दिन अवैध कटान करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
(साभार-बिलाल मियां व कृष्ण कुमार)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें