सेंटरों पर ही मनेगी किसानों की दीवाली, शिकायत पर पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार

घुंघचाई। क्रय केंद्र पर कई दिनों से धान बिक्री करने के लिए आए किसानों की समस्याएं दूर नहीं हुई और खरीद ना होने के कारण किसानों ने घटनाक्रम की जानकारी उप जिलाधिकारी को दी जिन्होंने सेंटर पर पहुंचकर किसानों को आश्वस्त किया कि जो भी क्रय केंद्र पर अपना धान क्रय केंद्र लेकर आया है उसका हर कीमत में धान खरीदा जाएगा। इस दौरान बाहरी आए किसानों को की समस्याएं हावी रही। क्रय केंद्र इंचार्ज को धान खरीद करने के लिए उप जिला अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया और सीमांत किसानों का धान वरीयता क्रम में खरीदने के लिए कहा गया। जिससे किसानों में दीपावली पर्व पर समस्याएं दूर होने की उम्मीद से चैन मिला है। सिमरिया क्रय केंद्र पर बीते कई दिनों से धान की खरीद ना किए जाने की शिकायत काश्तकारों द्वारा की जाती रही लेकिन इस दौरान क्रय केंद्र पर अपने धान की रखवाली करने के लिए दुश्वारी बनी हुई है। मामले की शिकायत उप जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद से की गई जिन्होंने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पाया कि जिन लोगों ने शिकायत की थी वे लोग कई क्रय केंद्र उनके नजदीक है फिर भी वे यहां पर बिक्री करने के लिए आए थे। साथ ही सिमरिया ग्राम प्रधान के द्वारा प्रार्थना पत्र एसडीएम को दिया गया कि जब हमारे यहां किसानों का धान अभी नहीं तुल नहीं पा सका है तो बाहरी लोगों की खरीद प्राथमिकता के तौर पर ना की जाए। हालांकि इस बार शासन की ओर से निर्देश है कि कहीं का भी किसान अपना धान किसी भी जगह बेंच सकता है एसडीएम राजेंद्र प्रसाद और तहसीलदार विजय त्रिवेदी ने लोगों को समझाते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा जो भी धान की डेरी लगाई गई हैं वे सब धान की खरीद विभाग द्वारा की जाएगी ।आप लोग इसके लिए निश्चिंत रहें। क्योंकि शासन का टारगेट पूरा नहीं हुआ है और हम सभी चाहते हैं कि किसान को शासन द्वारा जारी किया गया समर्थन मूल्य बेहतर तरीके से उन्हें मिल सके। किसानों को समझाते हो उन्होंने बताया कि समय लग सकता है लेकिन आप लोग धैर्य बनाकर रखें क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि आप के माध्यम से सभी किसानों को संतुष्ट करते हुए धान की खरीद करनी चाहिए वरना आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिस पर किसानों ने बताया कि जब हमारे गांव में क्रय केंद्र लगा है तो हम लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। लोगों की समस्याओं को भी उप जिलाधिकारी ने सुना। सेंटर व मंडी में धान न तुलने से किसानों की दीवाली सेंटरो पर ही होना तय है। 

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
02:43