आज की अच्छी खबर : “इस थाने में “रामराज” साल भर में महज एक मुकदमा”
पीलीभीत : आज के अखवारों में आज की अच्छी खबर में हिंदुस्तान के पेज 6 पर लगी लखीमपुर की खबर “इस थाने में रामराज साल भर में महज एक मुकदमा”
दरअसल ऐसी खोजपरक खबरें कम देखने को मिलती हैं। अपराध घटना दुर्घटना कार्यक्रम विज्ञप्ति पर ही हम सब निर्भर हो जाते हैं।
खबर के लेखक और पूरी टीम को समाचार दर्शन 24 की तरफ से बधाई। आइये दीखिये यह खबर-
मेरे हिसाब से यह खबर प्रथम पेज पर ली जानी चाहिए थी। हो सकता है खीरी में 1 पेज पर ली भी हो।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें