मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में मीडिया कर्मी सहित दो की मौत
पूरनपुर। पीलीभीत खुटार हाईवे संख्या 730 पर हरदोई ब्रांच नहर के पास दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में मीडिया कर्मी ऋषभ शुक्ला सहित दो लोगों की मौत हो गई। बताते हैं कि ऋषभ की बाइक में पीछे से दूसरी बाइक के चालक ने टक्कर मार दी इस पर 3 लोग सवार थे और शराब के नशे में भी बताए गए हैं। दूसरी बाइक पर सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसका नाम नीरज बताया गया है। ऋषभ की मौत से शोक की लहर दौड़ गई। काफी लोग उसके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।
मृतक 1-नीरज कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी सिरसा
2-ऋषभ शुक्ला पुत्र वेद प्रकाश शर्मा निवासी पंकज कॉलोनी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें