
धनाराघाट पर बसने लगी रामनगरिया, भंडारा 4 को
पूरनपुर : मौनी अमावस्या को धनाराघाट पर होगा विशाल भंडारा।
सोमवती मौनी अमावस्या के पर्व पर शारदा नदी के धनाराघाट पर महाकाली शक्ति पीठ तकियादीनारपुर मंदिर के महंत श्री सूरज गिरी जी
महाराज के नेतृत्व में सोमवती मोनी अमावस्या 4 फरवरी दिन सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शारदा नदी के तट पर जाकर श्री महाराज जी ने पूजा अर्चना की। यहां राम नगरिया भी लगी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें