
सच साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी, पूरनपुर में बरसात, हजारा में ओलावृष्टि
बूंदाबांदी और ओलावृष्टि से ठिठुरन बढी,पारा गिरा
पीलीभीत : उत्तराखंड में बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए मौसम विभाग ने पड़ोसी जनपद पीलीभीत में भी बरसात एवं ओलावृष्टि की आशंका जाहिर की थी जो वह सच साबित हुई। रविवार को हल्की बूंदाबांदी से मौसम काफी सर्द हो गया। पारा गिरने के चलते सर्दी में काफी इजाफा हुआ है। उधर हजारा क्षेत्र में ओलावृष्टि होने से सर्दी काफी अधिक बढ़ गई है। पूरनपुर में भी अच्छी बरसात हुई। पूरनपुर कोतवाली में जरूरतमंदों को कम्बल बांटे गए।
हजारा : रविवार को मौसम का मिजाज एकाएक बिगड़ गया और बादल छा गया और गरज तङक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गयी और देखते ही देखते ओलावृष्टि होने लगी।बारिश व ओलावृष्टि होने से ठंड और बढ गयी जिस कारण थाना क्षेत्र के गांव कबीरगंज,श्रीनगर,राणाप्रतापनगर,नहरोसा,गौतमनगर,विजयनगर,कुठिया गुदिया सहित पूरे ट्रांस शारदा क्षेत्र मे ठंड का प्रकोप बढ गया है।इधर तहसील व जिला प्रशासन द्बारा अभी तक थानाक्षेत्र मे कही भी अलाव नही जलवाया गया है।प्रशासन द्बारा अलाव न डलवाने पर आक्रोश व्यक्त कर शीघ्र अलाव जलवाने की मांग किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें