
बंडा थाना क्षेत्र में पकड़ी गई घुंघचाई के गांव से चुराई भैस
घुंघचाई : बढ़ा क्षेत्रफल होने के साथ ही पुलिस के पास वाहन ना होने के कारण पुलिस गश्त ना हो पाने के कारण चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है । घुंघचाई चौकी क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर महोलिया निवासी चुन्नी बेगम के घर के बाहर बनी पशुशाला से बुधवार की रात चोरों ने दुधारू भैंस चोरी कर ली । अलसुबह जागे परिवार के लोग भैंस को चारा डालने के लिए पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई। इस पर गृहस्वामी और ग्रामीण उसकी खोजबीन के लिए दौड़ पड़े ।लोगों ने बंडा थाना क्षेत्र के नबीनगर गांव के पास से भैंस लेकर जा रहे गांव के ही सोनी और कसगंजा के दो आरोपियों को चोरी की भैंस के साथ रंगे हाथों धर दबोचा। इस दौरान मौके पर जुटे ग्रामीणों ने चोरों को जमकर पीटा और मामले की सूचना बंडा पुलिस को दी। पुलिस आरोपियों और चोरी में प्रयोग लोडर को कार्रवाई के लिए थाने ले गई। 15 दिन पूर्व इसी गांव से ही खेत पर रखें पंपिंग सेट को चोरी कर लिया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गश्त ना होने के कारण चोरियां होने की घटनाएं बड़ी है
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें