पीलीभीत में भी छठ पूजा की धूम, लाइव देखिये किस अंदाज में हुआ पर्व का समापन
पीलीभीत। जिले में विभिन्न स्थानों पर पूर्वांचल के लोग रहते हैं और छठ पूजा महा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाते हैं।
हजारा, पीलीभीत व घुँघचाई क्षेत्र में काफी अधिक धूमधाम रहती है। घुँघचाई में हरदोई ब्रांच नहर के किनारे यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इस लिंक से देखें पूरा कार्यक्रम-
घुंघचाई। छठ महापर्व पर उगते सूर्य को व्रतधारी महिलाओं ने अर्घ देकर व्रत का पारायण करते हुए लोक कल्याण और परिवार की सुख समृद्धि के लिए आशीष मांगा। इस दौरान मुंडन संस्कार और विशाल भंडारे के आयोजन के अलावा गाजे बाजे के साथ लोग महा पर्व को मनाने के लिए नहर के विभिन्न घाटों पर पहुंचे। घुंघचाई चौकी क्षेत्र की हरदोई ब्रांच नहर के किनारे की कालोनियों में पूर्वांचल के लोग रहते हैं जो छठ महापर्व को परंपरागत तरीके से निभाते हैं ।कार्यक्रम को लेकर के कई दिनों से तैयारियां चल रही थी बुधवार को ढलते सूर्य को अर्घ देकर महिलाओं ने पूजा पद्धति निभाई वहीं बृहस्पतिवार को हरदोई ब्रांच नहर की विभिन्न स्थानों पर बड़े समूह के साथ व्रत धारी महिलाएं पुरुष पहुंचे और उन्होंने पारंपरिक तरीके से निभाया। उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लोक कल्याण की कामना करने के साथ ही परिवार के लिए आशीष मांगा। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ लोग छठ मैया के उद्घोष लगाकर वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे वही कई जगह संस्कार और शादी के कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरू हो गई। विशाल भंडारे के आयोजन कई जगह चले जो देर शाम तक निरंतर चलते रहे। कार्यक्रम में प्रधान पिंटू गुप्ता, दिनेश यादव, लक्ष्मण यादव, हरिराम, संतोष मौर्य, प्रमोद कुमार, दिनेश लाल, अवधेश पांडे, जय भगवान, अरविंद चौरसिया, कमलेश कुमार सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
आज इसका समापन हुआ। लिंक पर क्लिक करके देखिए वीडियो-
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें