
गोमती उद्गम तीर्थ पर आज से शुरू होगा कार्तिक पूर्णिमा मेला, शाम 6 बजे विधायक बाबूराम पासवान करेंगे शुभारम्भ
कार्यक्रम:-17, 18 व 19 को रामलीला मंचन और 20 नबंवर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा समापन
पूरनपुर। गोमती उद्गम तीर्थ माधोटांडा पर आज से चार दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा गंगा दशहरा मेला का शुभारंभ हो रहा है। आज शाम 6 बजे जिलाधिकारी पुलकित खरे की मौजूदगी में पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान दीप प्रज्वलित करके इस मेले का शुभारंभ करेंगे। 17, 18 व 19 नवंबर को रामलीला मंचन ब्रज की रासलीला मंडली द्वारा किया जाएगा। 20 नवंबर शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा एवं उसी दिन इस मेले का समापन हो जाएगा। मेले के आयोजक कलीनगर एसडीएम ऋषि कांत राजवंशी ने मेला आयोजन के लिए आदेश व कार्यक्रम जारी करते हुए
माधोटांडा थानाध्यक्ष को मेले के दौरान पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात करने को कहा है ताकि मेला शांतिपूर्ण ढंग से सुचारू हो सके। मेले में 19 नवंबर को पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान पर काफी अधिक भीड़ उमड़ने की संभावनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां की हैं। कमेटी के राममूर्ति सिंह, कु. निर्भय सिंह आदि लोग भी तैयारियों में लगे हुए हैं। एसडीएम ने माधोटांडा के एमओईसी को पत्र लिखकर चिकित्सा व्यवस्था मेले में उपलब्ध कराने और पूरनपुर बीडीओ से पर्याप्त सफाईकर्मी उद्गम स्थल पर तैनात करके सफाई सुनिश्चित करने को कहा है। पहली बार मेला कमेटी के लोगों को भी लिखित सूचना एसडीएम के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है।
इस लिंक पर क्लिक करके सुन सकते हैै गोमती माता की आरती-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें