
यूपी में 50 हजार और पीलीभीत के 452 गांवों में हर घर नल से जल पहुंचाने का काम हुआ तेज, लाइव सुनें क्या बोले-जल जीवन मिशन के निदेशक भरतलाल
जल जीवन मिशन
पीलीभीत। जल जीवन मिशन के तहत पीलीभीत के 452 गांव में हर घर नल योजना के तहत घर-घर तक पानी की टंकी से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। इस योजनाओं पर तेजी से काम स्टार्ट हुआ है। कई गांवों में पानी की टंकी स्थापित हो रही हैं तो कहीं कहीं पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है।
भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की जल जीवन मिशन योजना के तहत देशभर में हर घर नल योजना के तहत पानी की टंकी लगाकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का काम स्टार्ट हुआ है। पीलीभीत जनपद के 452 गांव इस योजना में चयनित किए गए हैं इनमें सर्वे कराकर शीघ्र ही काम शुरू कराने के प्रयास चल रहे हैं। जिले में इस योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर नासिर खान ने बताया कि अब तक कई गांवों में काम शुरू हो गया है। उनके अनुसार 280 ग्राम पंचायतों के 452 राजस्व गांवों को योजना में शामिल किया गया है। 252 गांवों में डीपीआर अप्रूव हो गई है और 189 गांवों में अनुबंध भी करा लिया गया है। 62 गांवों में जियो टैगिंग हुई है और 33 गांवों में बोरिंग का काम चल रहा है। 18 जगह बोरिंग का कार्य एयर कंप्रेशर से पूरा करा लिया गया है। श्री खां के अनुसार कई गांवों में बाउंड्रीवॉल, पाइपलाइन आदि का काम भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिशन का काम तेजी से कराया जा रहा है।
मिशन निदेशक बोले-यूपी के 50 हजार गांवों में चल रहा काम
भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव और जल जीवन मिशन के निदेशक भरत लाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत 4 हजार गांवों में हर घर नल से जल देने का काम पूरा कर लिया गया है। 36 हजार गांवों में दिसम्बर 2021 से ही मिशन का काम तेजी से चल रहा है। 16 हजार गांव इस माह और चयनित कर लिए गए हैं। कुल 50 हजार गांवों में जेजेएम का काम तेजी से कराया जा रहा है।
लिंक पर क्लिक कर सुनिये निदेशक जल जीवन मिशन श्री भरतलाल जी की बात-
उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड व विंध्यांचल के इलाकों में पानी की किल्लत है वहां पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। वहां के 9 जिलों में 45 फीसदी काम हो चुका है, अगले 6 माह में यह सभी काम पूरे करा लिए जाएंगे। उनके अनुसार पूरे प्रदेश के सभी जिलों में मिशन के काम संचालित हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड आदि राज्यों के पहाड़ी इलाकों में सर्दी में पानी न जमे व पहाड़ खिसकने से पाइप लाइन सुरक्षित रहे इसलिए वहां स्पेशल पाइप का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया यूपी सहित पूरे देश में 2024 तक हर घर नल से जल देने का जल जीवन मिशन का काम हर हाल में पूरा करा लिया जाएगा। श्रीलाल ने दिसम्बर में यूनिसेफ द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मिशन के कार्यो की विस्तार से जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि हर घर नल से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना मिशन का प्राथमिक उद्देश्य है। उन्होंने लोगों से पानी बचाने का अनुरोध भी किया है।
(सतीश मिश्र, संपादक, 9411978000)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें