अकाल एकेडमी के बच्चों ने जीके क्विज द्वारा जाना आपने प्रदेश को

चौरानवे गांवो के कजरी निरंजनपुर में स्थित अकाल एकेडमी में आज एक जीके क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें बच्चों ने अपने राज्य के बारे में जाना। छात्र-छात्राओं में उत्तर प्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए विद्यालय में “अपने प्रदेश को जानो ” नाम से एक जीके क्विज आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । क्विज का आयोजन अमूल हाउस द्वारा किया गया जिसमें चारों हाउस के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । अभय हाउस की ओर से हरमन कौर, अमनदीप सिंह, बलराज सिंह और सुखराज सिंह अजय हाउस की से जशनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह और अवनिन्दरप्रीत कौर, अतुल हाउस की ओर से अनन्या और संदीप कौर तथा अमूल हाउस की ओर से गोपाल सिंह , राजदीप सिंह एवं सौभाग्य खंडेलवाल शामिल हुए। प्रतियोगिता अमूल हाउस की ओर से आयोजित की गई जिसका संचालन हाउस इंचार्ज विमल कुमार शर्मा ने किया। क्विज में अजय, अभय एवं अतुल हाउस ने 50 -50 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अमूल हाउस के प्रतिभागी मात्र 30 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर ही आ सके । निर्णायक मंडल में सी पी त्रिपाठी एवम अवतार सिंह थे । हेड कोऑर्डिनेटर विजय पाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा की सामान्य ज्ञान सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । इसके बिना किसी भी कंपटीशन में सफलता प्राप्त करना नामुमकिन है । अतः सब्जेक्टिव नॉलेज के साथ-साथ सामान्य ज्ञान पर भी मजबूत पकड़ होनी चाहिए । प्रधानाचार्या सिमरन कौर थिंद ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी का आभार जताया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर चारों हाऊस के प्रभारी विमल कुमार शर्मा, वतनप्रीत सिंह ,अवतार सिंह ,गुरमुख सिंह, कंचन मिश्रा, कनक त्रिपाठी , अमित कुमार पटेल, गुरजिंदर सिंह, शमनदीप कौर, फिलिप जेवियर, सी पी त्रिपाठी सहित अनेकों छात्र-छात्राएं एवम अध्यापक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image