मसूरी में हुई है “द कश्मीर फाइल्स” मूवी की शूटिंग, सहभागी अर्पण तिवारी से जानिए और बहुत कुछ
पीलीभीत। देश दुनिया में चर्चित द कश्मीर फाइल्स मूवी की शूटिंग देहरादून व मंसूरी में हुई थी। यह बात इस फिल्म में रोल करने वाले युवा कलाकार अर्पण तिवारी ने बताई। उन्होंने कहा कि कश्मीर में इस फिल्म की शूटिंग करने की अनुमति नहीं मिली थी। फिल्म में इतने कट लगे कि मूवी में 3:30 घंटे कट गए और 6 घंटे की मूवी सिर्फ ढाई घंटे में रह गई।
इस लिंक पर क्लिक करके सुनिए इस फिल्म के बारे में और क्या कहते हैं पूरनपुर निवासी अर्पण तिवारी-
यह भी पढ़ें
“द कश्मीर फाइल्स” में डॉक्टर व वकील की भूमिका में नजर आ रहे पूरनपुर के अर्पण तिवारी
http://samachardarshan24.com/35661/
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें