
पर्यावरण जागरूकता हेतु कराया वाटिका का निर्माण
पूरनपुर। आज रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स एवं इनरव्हील क्लब ऑफ पूरनपुर पर्ल्स ने संयुक्त रुप से उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में पर्यावरण जागरूकता हेतु एक वाटिका का निर्माण कराया।
रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया इनरव्हील क्लब पूरनपुर पर्ल्स एवं रोटरी पूरनपुर रॉयल्स ने संयुक्त रूप से उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में एक बाटिका का का निर्माण करा जिसके माध्यम से लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया जा सके एवं पर्यावरण की आवश्यकता एवं उसके महत्व को बताया जा सके।
उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर के प्रधानाचार्य श्री बृजेश शुक्ला को क्लब की तरफ से और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा पूरनपुर की तरफ से प्रशस्ति पत्र भी दिया गया उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर ने विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता रैली व अन्य कार्यों में तथा क्लब के द्वारा किए गए अन्य कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब आफ पल्स की चार्टर प्रेसिडेंट पूनम अग्रवाल श्वेता गुप्ता शोभना गुप्ता रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष और कौशलेंद्र भदौरिया, आकाश खंडेलवाल ऋषि खन्ना शेखर ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित रहे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें