
सुनिये योगी सरकार के विधायक से ही परेशान है एक बेटी, मांग रही है मदद
पीलीभीत। जो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है उसी की पार्टी के विधायक से एक बेटी किस तरह प्रताड़ित है उसका दर्द आप इस वीडियो में सुन सकते हैं। यह जहानाबाद के बसपा नेता दुर्गाचरण उर्फ अन्ना की बेटी है। सुनिए किस तरह उसे प्रताड़ित किया जा रहा है-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें