
ग्रेजुएट डॉक्टर्स के शिविर में 20 शूरवीरों ने किया रक्तदान, एसडीएम ने काटा फीता, रक्तदाताओं को सम्मानित किया, प्रयास सराहे
पूरनपुर। जब विश्व पहली अप्रैल को मूर्ख दिवस मना रहा था तो पूरनपुर के ग्रेजुएट डॉक्टर एक नया इतिहास रच रहे थे। नगर में रक्तदान शिविर लगाकर यहां के डॉक्टरों सहित कुल 20 शूरवीरों ने रक्तदान किया जो वाकई काबिले तारीफ है। शिविर का शुभारंभ करने पहुंचीं एसडीएम ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। जनपद भर में डॉक्टरों के प्रयासों की सराहना हो रही है। ग्रेजुएट डॉक्टर्स एसोसिएशन पूरनपुर के तत्वावधान में आज दिनेश हॉस्पिटल में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सुमन ब्लड बैंक पीलीभीत के समस्त स्टाफ ने ब्लड डोनेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी नूपुर गोयल आईएएस ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया।
जब उन्हें पता चला कि इस तरह का यह तीसरा शिविर हॉस्पिटल में लगाया गया है तो उन्होंने इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि मानवता की सेवा के लिए यह बहुत ही अच्छा कार्य है और ग्रेजुएट डॉक्टर एसोसिएशन के समस्त चिकित्सक बधाई के पात्र हैं। कुछ व्यक्तियों ने कई बार ब्लड डोनेट किया जिस पर सभी को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य रूप से अनंत गुप्ता, नीरज गुप्ता, डॉ प्रशांत गुप्ता, डॉक्टर दिनेश गुप्ता आदि को 10 से अधिक बार रक्तदान करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कुल 20 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
अंत में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ दिनेश गुप्ता ने उप जिलाधिकारी सहित सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिव डॉ यूसुफ, उपाध्यक्ष डॉ प्रशांत गुप्ता, डॉक्टर शकील खान, डॉक्टर चिश्ती, डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ किरण अग्रवाल, शाजिया खान, डॉक्टर रोहित मिश्रा, डॉ मनदीप सिंह, डॉ अनुभव गुप्ता, डॉक्टर एसएस चंदी आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें