♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सुस्वागतम नवरात्र : आज पहले दिन आपको कराते हैं मातेश्वरी गूंगा देवी के सजीव दर्शन, चलो चलें माती-माफ़ी

पीलीभीत। आज से शक्ति स्वरूपा देवियों के पूजन अर्चन का महान पर्व नवरात्र शुरू हो गया है। इसमें पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। आइए आपको आज ले चलते हैं माती माफ़ी स्थित मातेश्वरी गूंगा देवी मंदिर।

वहां की मान्यताओं के बारे में आपको सजीव रूप से दर्शन कराने के साथ ही जानकारी देते हैं। इस लिंक पर क्लिक करके देखिए पूरा वीडियो-

https://youtu.be/uG5KQ01CuYc

इन पंक्तियों के लेखक कवि व पत्रकार सतीश मिश्रा “अचूक” ने इस स्थल पर अपनी पहली पुस्तक मातेश्वरी गूँगा देवी की रचना की है।

काफी बदतर हैं हालात

आज अयोध्या के राम मंदिर को लेकर राष्ट्रवादी सरकार तमाम दावे वादे कर रही है। हिंदुत्व की शेखी बघारी जा रही है परंतु इस मंदिर का हाल क्या है इसको लेकर कोई भी संजीदा नजर नहीं आता। इस मंदिर की मान्यता देखते हुए अंग्रेजों ने यहां लगान यानी भूकर माफ कर दिया था और गांव के नाम के साथ माफी जोड़ दिया था परंतु हमारी आजाद भारत की सरकार ने यह माफी समाप्त कर दी है। सतीश मिस्र की पुस्तक “मां की महिमा” में इस मंदिर का वर्णन इस तरह किया गया है-

—–

माती वाली ‘गूंगा‘ जी का
मंदिर बना है श्रेष्ठ,
भक्तजन को मइया
सहज ही हैं तारतीं।
बिगड़े काम सब के
बना देतीं पल में ही,
आती मुसीबत जो भी
मइया जी ही टारतीं।
गलती अनेक करें
भक्त कलिकाल के जो
उनको भी माता आप
मइया सी दुलारतीं।
चरणों में वास खास 
मांगते ‘सतीश’ आज
स्वजन के संग करें
मइया जी की आरती।।

मंदिर परिसर पर अवैध कब्जेदार हावी हो रहे हैं। मंदिर के पास के सरोवर व 150 एकड़ में फैले शाही सरोवर भुगनई ताल के पट्टे मछली पालन के लिए करने से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। मंदिर के नाम वाली 700 बीघा जमीन कहाँ गुम हो गई किसी को भी नहीं पता। जालसाजों ने भुगनई ताल भी अपने नाम कराने का जाल बुन रखा है। कलियुगी भक्त मंदिर के चढ़ावे में भी बंदरबांट कर रहे हैं । हर अमावस लगने वाले मेले मैं दुकानदारों से उगाही कराई जाती है परंतु यहां के जीर्णोद्धार पर कोई धन खर्च नहीं किया जाता। यहां पहुंचने के रास्ते भी ठीक नहीं हैं। जिलाधिकारी पुलकित खरे को इस मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए अवगत कराया गया है। विधायक रहने के दौरान पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी ने इस स्थल पर यात्री शेड, स्वागत द्वार, सीसी रोड, भुगनई ताल तक खड़ंजा सहित कई विकास कार्य कराए हैं। अब पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू ने भी इस देवीस्थल पर विकास कार्य कराने का संकल्प लिया है। सतीश मिश्र “अचूक” की आने वाली पुस्तक “अचूक कुंडलियां” में देखिए इस मंदिर का वर्णन-

माती में मां का बना, शुभ सुंदर स्थान।
जो आया उसका किया, माता ने कल्यान।
माता ने कल्यान चोर मक्कार उबारे।
हिस्सा खाने वाले भी ना मातु नकारे।
इसीलिए माता की कीरति दुनिया गाती।
दर्शन मां गूँगा के करना आओ माती।।

सुनिए इस मंदिर तक कि सड़क के लिए भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने क्या कहा-

https://youtu.be/PFAA-CFnINg

वर्तमान में सचिन गिरी मंदिर के पुजारी हैं और

नवरात्र में वे यहां कई देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा भी करा रहे हैं। नवरात्र में यहां काफ़ी श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।

गूंगा माता की आरती-

द्वारा-सतीश मिश्र “अचूक” 9411978000

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000