कायदे से नहीं हुई हरदोई ब्रांच की सिल्ट सफाई, शुरू हुआ रिसाव, मचा हड़कंप
घुंघचाई : हरदोई ब्रांच नहर की जगतपुर जमुनिया में पश्चिमी पटरी पर कॉलोनी नंबर 8 के सामने रविवार को नहर में पानी अधिक होने के कारण दो जगह से बड़ी तादात में रिसाव शुरू हो गया। जिससे किसानों की फसलें जलमग्न हो गई। जानकारी लगने पर ग्रामीणों में खलबली मच गई। पहले तो सामूहिक प्रयास से नहर से रिसाव बंद कराने के प्रयास
ग्रामीणों द्वारा किए गए जो बेकार गए। इस पर लोगों ने विभागीय लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने अधूरे संसाधनों से नहर से रिसाव को बंद करने का काम शुरू किया गया लेकिन देर शाम तक इसमें कोई सफलता नहीं मिल पाई क्योंकि हरदोई ब्रांच नहर में विभाग द्वारा क्षमता से अधिक पानी छोड़ा गया था। लोगों का आरोप है कि पूर्व में भी विभागीय उदासीनता के कारण इस तरह से रिसाव होते रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग जानबूझकर नहर से रिसाव होते रहना चाहता है क्योंकि इने बंद करने के नाम पर विभागीय कर्मचारी भारी भरकम बजट को ठिकाने लगाते हैं। शासन द्वारा नहर के रखरखाव पर करोड़ों रुपए की लागत से नहर की शिल्ट सफाई खुदाई के साथ सफाई कराई गई थी जो बेकार साबित हुई । पांच माह पूर्व मटेहना गांव के पास नहर के डोले पर तीन जगह पानी का रिसाव हुआ था। 13 मील से जनपद की आखिरी सीमा तक खारजा नदी के चुड़ने के बाद कई बार रिसाव हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्र विभागीय कमी बता रहे हैं क्योंकि जो पैसा नहर के रखरखाव को आया था। उसको सही से उपयोग में नहीं लिया गया जिससे नहर के किनारे बसे गांव के ग्रामीणों की ज्ञान मुश्किल में फंसी हुई है। देर शाम तक सिंचाई विभाग अधूरे संसाधनों से नहर की लीकेज को दूर करने के प्रयास करने में लगी हुई थी। सिंचाई विभाग के जेई रोहित कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंचा हूं। नहर से लीकेज का रिसाव बड़े पैमाने पर है जिसको ठीक करने में समय लगेगा। नहर को बंद कराया गया है जिससे कोई नुकसान ना हो।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें