![](https://samachardarshan24.com/wp-content/uploads/2021/10/5tgrf-780x470.png)
गन्ना कॉलेज में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को बांटे जाएंगे स्मार्ट फोन, तैयारियां तेज
पूरनपुर। आज दिनांक 15.04.2022 को गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर पीलीभीत में महाविद्यालय स्टाफ की एक अति आवश्यक मीटिंग प्राचार्य डा सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता हुई।जिस में शासन के निर्देशों के क्रम में बी ए तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण योजना के सम्बंध में महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।18.04. 2022 को गन्ना कृषक महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम लक्ष्य डिग्री कॉलेज में होना है जिसके लिए छात्र छात्राओं को आदेशित कर दिया गया है कि वे कल दिनांक 16 अप्रैल 2022 को प्रातः 10:30 महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित हो।छात्र छात्राएं अपने साथ b.a. द्वितीय वर्ष की अंक तालिका जिसमें एनरोलमेंट नंबर हो ,आधार कार्ड, महाविद्यालय का आई कार्ड 02पासपोर्ट साइज फोटो एवं फीस की रसीद लेकर उपस्थित हो ।समस्त प्रपत्र का सत्यापन करने के उपरांत छात्र छात्राओं को एक एंट्री टोकिनदे दिया जाएगा उसी एंट्री टोकिन से छात्र-छात्राएं लक्ष्य डिग्री कॉलेज में प्रवेश कर पाएंगे।छात्र छात्राएं समय से महाविद्यालय में उपस्थित हो कर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर लें ताकि उन्हें 18.04.2022को किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें