
पेट्रोल पम्प पर डीजल डलवाते समय बाइक से उड़ाया 2 लाख नकदी से भरा थैला
पूरनपुर। पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाते समय एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल में लटका नकदी भरा थैला निकालकर लुटेरे रफूचक्कर हो गए। थैले में ₹200000 की नकदी बताई जा रही है। यह घटना पूरनपुर के गुप्ता ऑटो स्टेशन पेट्रोल पम्प पर हुई जहां रुदपुर के विजेंद्र सिंह द्वारा मोटरसाइकिल में बंधी केन में डीजल डलवाया जा रहा था। बाइक के हैंडल पर थैले में नकदी रखी थी जिसे शायद वह बैंक से निकाल कर लाया था । बाइक से आए बदमाश नकदी भरा थैला निकाल कर भाग गए। जब तक पता लगा तब तक बाइक सवार दूर जा चुके थे। उसको लेकर हड़कंप मचा रहा। सूचना देने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिए लुटेरों की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। बताया गया कि विजेंदर सिंह अपनी बैंक लिमिट जमा करने के लिए किसी से ₹200000 उधार लेकर आए थे जिसे लुटेरों ने उड़ा दिया।