♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भारतीय स्टेट बैंक ने आयोजित की खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की विशेष बैठक, कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने का दिया भरोसा

 

पूरनपुर। राइस मिलर्स एसोसिएशन पूरनपुर के शीर्ष पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ भारतीय स्टेट बैंक की विशेषिकृत शाखा एस0एम0ई0 पूरनपुर ने असाम रोड स्थित राम होटल पर एक बैठक आयोजित की। इस मौके पर मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक  राजीव कुमार पचौरी मौजूद रहे। बैठक के दौरान उन्होने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार का विशेष ध्यान एम0एस0एम0ई0 के विकास पर है। इसी क्रम में भरतीय स्टेट बैंक फूड इण्डस्ट्री, राइस मिल, शीड प्रोसेसिंग प्लान्ट तथा शीत ग्रह जैसे उद्योगों को विशेष दरों पर लोन उपलब्ध करा रहा है। उन्होने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ओ0डी0ओ0पी0 स्कीम के अंतर्गत लगने बाले उद्योगों को पूंजी तथा ब्याज दोनों पर सब्सीडी दे रही है। साथ ही उन्होंने स्टेट बैंक के डिजिटल माध्यमों से दी जा रही सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर राइस मिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष  नवीन गुप्ता, महामंत्री  ब्रजेश ग्रप्ता एवं संरक्षक  अशोक खण्डेलबाल मौजूद रहे और उन्होने स्टेट बैंक द्वारा आयोजित इस आयोजन का और इस आयोजन से मिली जानकारियों की सराहना की एवं भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करते रहनें का आग्रह किया। इस बैठक में स्टेट बैंक मुख्य शाखा पूरनपुर के मुख्य प्रबंधक  बी0पी0 सिंह एवं प्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार मौजूद रहे। अंत में स्टेट बैंक एस0 एम0 ई0 शाखा के मुख्य प्रबंधक राहुल भारती ने यह विश्वास दिलाया कि ग्राहकों को समय पर ऋण एवं उत्कृष्ण ग्राहक सेवा देना ही हमारी प्राथमिकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000