
हजारा के गांव में सड़क में बने गड्ढे तो ग्रामीणों ने सड़क पर बाँसमती धान रोपकर जताया विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी
हजारा (पीलीभीत) । प्रदेश की योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़कें करने के लिए पहली प्राथमिकता है । इसके बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग फरमानों पर पलीता लगा रहा है । पूरनपुर तहसील के हजारा थाना की मुरैनियां तिराहे से लेकर संपूर्णानगर खीरी सीमा तक , चकलौआ फार्म से लेकर लगदहन खीरी सीमा एवं गौतमनगर से पंजाब घाट सीमा तक सड़कें जर्जर हाल में हैं । भुरजुनियां, रामनगर, राणाप्रतापनगर, नहरोसा की सडकों के गड्ढों में पानी भरा हुआ है । जिससे सरकार का दावा खोखला साबित हो रहा है । लोक निर्माण विभाग ने सड़कों की मरम्मत करना तो दूर रहा गड्ढों को नहीं भराया । इससे आए दिन राहगीरों के साथ दुर्घटनाएं हो रही है । इससे क्षुब्ध होकर मुरैनियां गांधीनगर के प्रधान मुकेश कुमार और संतोष कुमार मित्रा के नेतृत्व में ग्राम प्रधान मुरैना गांधीनगर एडवोकेट मुकेश कुमार, अशोकनगर के प्रधानपति सूर्यभान, राममूरत, टीपू बाबा, प्रीतिपाल सिंह, सुभाष गौतम, अजय कुमार समेत तमाम लोगों ने मुख्य मार्ग पर जलभराव में बासमती धान की रोपाई कर गुस्सा जाहिर किया है।
इस लिंक से देखें वीडियो-
चेतावनी दी प्रशासन ने जल्द विभाग ने सुध नहीं ली तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें